Aaj Ka Rashifal, 13 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 13 मई दिन मंगलवार है. आज बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…
13 May का राशिफल Horoscope
मेष (Aries):
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है. आपको किसी सरकारी क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी, लेकिन यदि आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी अवश्य होगी. किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.
वृषभ (Taurus):
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्रमें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा. दान धर्म के कार्यों में भी आप बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे.
मिथुन (Gemini):
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप मेहनत भी अधिक करेंगे. भागदौड़ लगी रहेगी. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आप आगे आएंगे. आपको पार्टनरशिप में कोई धोखा होने की संभावना है.
कर्क (Cancer):
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है. आपको यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो उसमें आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको जीवनसाथी के भावनाओं का सम्मान करना होगा.
सिंह (Leo):
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा. आपके कामकाज में वृद्धि होगी. कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. सामाजिक कार्यक्रमों में आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. आप अपनी किसी बात को गुप्त रखें, नहीं तो वह उजागर हो सकती है.
कन्या (Virgo):
आज आपको अपने ईषालु और झगड़ालू शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आज आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बन सकता है. आज आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से नुकसान होगा. आज आपकी कला-कौशल में सुधार आएगा और आपके नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.
तुला (Libra):
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं. आपका बेवजह खर्च होगा, जो आपकी टेंशनों को थोड़ा बढ़ाएगा.
वृश्चिक (Scorpio):
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप दिखावे के चक्कर में पड़कर कामों में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं. आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा. बच्चों की सेहत के प्रति आप सचेत रहें. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.
धनु (Sagittarius):
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा. कारोबार के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. अध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
मकर (Capricorn):
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा, क्योंकि आप अपने साथी की बातों को पूरा महत्व देंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को करने में समस्या आ सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे.
कुंभ (Aquarius):
आज का दिन आपके लिए करियर में अच्छा अवसर लेकर आने वाला है. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आप काम के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे. आपको घर में सुख-शांति बनाए रखने की आवश्यकता है.
मीन (Pisces):
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेने के लिए रहेगा. आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर काम करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आप अत्यधिक फायदे के चक्कर में ज्यादा धन ना लगाएं, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)