शिमलाः हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा मंगलवार की देर रात शिमला जिला के चिरगांव इलाके में हुआ. बताया गया है कि एक बेकाबू कार नदी में गिर गई. इस हादसे में जहां तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक सुरक्षित बच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
गहरी खाई में गिरते हुए नदी में गिरी कार
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार सीमा हरसुख रिसोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप से आगे निकल रही थी. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए पब्बर नदी में समा गई. हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीन शवों को नदी से बाहर निकाला गया, जबकि एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मूंछाड़ा और ढाक गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच में जुटी हैं.