सिरमौर में हादसा: घर में लगी आग, ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, जिंदा जले एक ही परिवार के 6 लोग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सिरमौरः हिमाचल प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. बुधवार की देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. यह हादसा जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

आग की जद में आने से फटा गैस सिलेंडर

मिली जानकारी के अनुसार, तलंगाना गांव निवासी मोहन लाल के मकान में बुधवार की देर रात दो से तीन बजे के बीच आग लग गई. आग की जद में आने से एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप से धारण कर लिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

घटना की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग शोर-शराबा के बीच मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम संगडाह सुनील कुमार घटना की जानकारी ली.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

आग की इस घटना में परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रेस्क्यू कर राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया. मृतकों की पहचान कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह, सारिका (9 वर्ष), कृतिका (3) तृप्ता देवी (44 वर्ष) और नरेश कुमार सहित एक अन्य शामिल हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा शांता कुमार ने इस हृदय विदारक हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जताया शोक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने शोक संदेश में कहा कि सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक अग्निकांड की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. एक ही परिवार के छह सदस्यों का इस प्रकार असमय काल के गाल में समा जाना पूरे प्रदेश के लिए गहरा आघात है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें. घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी हम कामना करते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version