South Africa Accident: दक्षिण अफ्रीका से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. गुरुवार को यहां एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे की पुष्टि स्थानीय सरकारी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने की है.
पूर्वी क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत में डरबन शहर के पास हुआ हादसा
यह हादसा पूर्वी क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत में डरबन शहर के पास हुआ. प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनिसो डूमा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक स्कूली बच्चे सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. डूमा के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने अचानक यू-टर्न लिया, जिसके कारण मिनीबस टैक्सी से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई.
एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमिसन ने कहा
प्राइवेट एंबुलेंस सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमिसन ने कहा कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि मिनीबस टैक्सी का चालक मलबे में फंसा हुआ था और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
यह दुर्घटना कुछ दिन पहले हुए एक और घातक हादसे के बाद हुई है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जा रही मिनीबस टैक्सी और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 14 बच्चों की जान चली गई थी.