Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बुधवार की रात तंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंगकिपट्टी पुल के पास एक सरकारी बस और टेम्पो वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी तंजावुर जिला कलेक्टर ने दी है.
जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम ने बताया
तंजावुर जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम ने बताया कि हादसा रात करीब आठ बजे हुआ. उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच कर रही है.