आगरा: यूपी के आगरा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई. यह दुर्घटना थाना सैंया के आगरा-ग्वालियर हाईवे पर मंगलवार की भोर में हुआ. इस हादसे में चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.
ट्रक में फंसने की वजह से आग में जला चालक
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित बीरई गांव के पास आगरा की ओर से धौलपुर की ओर जा रहा परचून का सामान लगा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई. जिससे हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक ट्रक के चालक और एक क्लींनर को इलाज के लिए सीएचसी सैंया भेज दिया. वहीं दूसरे ट्रक में चालक के फंसे होने के कारण जलने से उसकी मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. हार्डवेयर से लदे ट्रक का चालक अंदर ही फंस गया, जिसकी आग से जल कर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.