लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक से टकराई बस, दो लोगों की मौत, 31 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आगरा: मंगलवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से जा रही सवारियों से भरी बस आगे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में जहां दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार जा रही बस लेकर बिहार जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे पत्थर लगे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फतेहाबाद पुलिस और यूपीड़ा की टीम मौके पर पहुंची. बस की केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया.

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, रात करीब एक बजे प्राइवेट डबल डेकर बस दिल्ली से 60 सवारियां लेकर अररिया बिहार जा रही थी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 21 पर बस पहुंची तो आगे धीरे-धीरे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई.

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमर दीप व प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी के साथ यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. बस के केबिन में दो लोग फंस गए थे. पुलिस द्वारा जेसीबे मंगाकर आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लोगो को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.

इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 31 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है. जानकारी पर सीएमओ आगरा भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से घायलों के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

More Articles Like This

Exit mobile version