Qatar: नौसेना के पूर्व कमांडर पुर्णेंदु तिवारी को कतर के अधिकारियों ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है. उनके परिवार ने दावा किया कि इस महीने की शुरुआत में उन्हें हिरासत में लिया गया है और 6 दिसंबर को जेल भेज दिया गया. अब उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से दखल कर उनकी रिहाई सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई है.
मालूम हो कि पुर्णेंदु तिवारी भारतीय नौसेना के उन आठ पूर्व अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें 16 अगस्त 2022 को कतर में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. कूटनीतिक प्रयासों के बाद कतर सरकार ने उनमें से सात को माफी दे दी थी और वे पिछले वर्ष फरवरी में भारत लौट आए थे. हालांकि, एक अलग कानूनी मामले के चलते पुर्णेंदु तिवारी भारत नहीं लौट सके थे. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, पुर्णेंदु तिवारी एक अलग वित्तीय जांच का सामना कर रहे थे.
कतर के अमीर के सामने पीएम मोदी ने उठाया था मामला
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ भारत यात्रा के दौरान यह मामला उठाया था. उन्होंने कतर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता की भी सराहना की थी और दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों का जिक्र किया था. फिलहाल, तिवारी जेल में हैं और पिछले कुछ दिनों में वह अपने परिवार से केवल दो बार ही बात कर पाए हैं.