Islamabad: पाकिस्तान में वॉट्सऐप (Whatsapp) की सुरक्षा पर आशंकाओं के बीच शहबाज शरीफ की सरकार अपने कर्मचारियों के लिए स्थानीय रूप से विकसित किया गया मैसेजिंग ऐप ‘बीप (Beep)’ लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में यह भी कहना सही ही होगा कि पाकिस्तान अपने नजदीकी दोस्त चीन की राह पर चल रहा है. पाकिस्तान ने अब वॉट्सऐप को रिप्लेस करने की योजना बना ली है. इसलिए वह चीन के वीचैट मॉडल का सहारा लेगा.
स्थायी समिति की बैठक के दौरान जानकारी साझा
मंगलवार को नेशनल असेंबली की सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान इस जानकारी को साझा किया गया. बीप ऐप का विचार पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था. हालांकि शुरुआत में इसकी तुलना व्हाट्सऐप से की गई थी, लेकिन सरकार का कहना है कि बीप किसी व्यावसायिक ऐप से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बनाया गया है.
बीप ऐप चीन के वीचैट मॉडल पर आधारित
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार बीप ऐप चीन के वीचैट (WeChat) मॉडल पर आधारित है और इसे नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड (NITB) ने विकसित किया है. इसे आधिकारिक उपयोग के लिए प्रमाणित भी किया गया है. यह टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिससे संघीय मंत्रालयों और उनसे जुड़े विभागों के बीच सुरक्षित संचार सुनिश्चित हो सके.
दो महीनों के भीतर होगा शुरू
NITB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल इकबाल रट्याल ने समिति को बताया कि इसका चरणबद्ध रोलआउट दो महीनों के भीतर शुरू होगा और इसे संघीय ई-ऑफिस सिस्टम से पूरी तरह जोड़ा जाएगा ताकि दस्तावेज साझा करने और वर्कफ्लो को आसान बनाया जा सके. इस परियोजना का उद्देश्य आंतरिक संचार को मजबूत करना, संचालन से जुड़े जोखिमों को कम करना और सरकारी संस्थानों में कार्यक्षमता बढ़ाना है. समिति को बताया गया कि चीन के प्लेटफॉर्म वीचैट से प्रेरित यह ऐप लॉन्च के लिए लगभग तैयार है और इसके 30 जून 2026 की परियोजना समय-सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें. अमेरिका की अक्ल आयी ठिकानें, ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया महान मित्र