Moradabad Accident: रविवार सुबह यूपी के मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई.
बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे चाचा-भतीजा
जानकारी के अनुसार, इब्राहीमपुर गांव निवासी मोहम्मद सरफराज पुत्र मिददन और उसका भतीजा सैफ अली पुत्र हाशिम एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह नीमरी फतेहपुर गांव के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हुआ वाहन चालक
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां जहां डाक्टरों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैफ अली की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
मुहम्मद इब्राहिमपुर गांव निवासी सरफराज वेल्डिंग मिस्त्री था और उसका भतीजा सैफ अली बाइक मैकेनिक के रूप में काम करता था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच करते हुए फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हैं.