Air India: मुंबई जा रहा विमान वापस लौटा दिल्ली, जाने क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India: सोमवार को एअर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी खराबी की वजह से अपनी निर्धारित यात्रा बीच में ही रोककर दिल्ली वापस लौटना पड़ा. दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI 887 को टेकऑफ के कुछ देर बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके चलते विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इस घटना पर एअर इंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI 887 को टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा. विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है और सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को टेक-ऑफ के बाद एक टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया है. विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है.

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This