अमेरिका ने इस देश की जहाज पर किया अटैक, दो लोगों की मौत, पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी का आरोप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटन: हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के आरोप में एक जहाज पर घातक हमला किया किया है. सोशल मीडिया पर यूएस साउदर्न कमांड ने कहा कि जहाज “नारको-ट्रैफिकिंग ऑपरेशंस” में लगा हुआ था. हमले में दो लोग मारे गए और एक व्यक्ति बच गया. सेना ने कोस्ट गार्ड को उस व्यक्ति की खोज और बचाव के लिए सूचित किया.

आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा जहाज

पोस्ट के साथ जारी वीडियो में एक जहाज पानी में चलते हुए नजर आ रहा है. विस्फोट के बाद वह आग की लपटों में घिर जाता है. ट्रंप प्रशासन ने मादुरो को पकड़ने के लिए जनवरी की शुरुआत में एक साहसिक छापेमारी शुरू की थी, जिसमें उन्हें न्यूयॉर्क लाकर ड्रग तस्करी के आरोपों का सामना करवाया जा रहा है. तब से अमेरिकी सेना वेनेजुएला से जुड़े प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जब्त करने पर फोकस कर रही है. इस नवीनतम सैन्य कार्रवाई के साथ सितंबर की शुरुआत से दक्षिण अमेरिकी जल में कथित ड्रग तस्करी वाली नावों पर 36 ज्ञात हमले हो चुके हैं, जिनमें कम से कम 117 लोग मारे गए हैं.

अधिकांश हमले कैरेबियन सागर में

अधिकांश हमले कैरिबियन सागर में हुए हैं. पिछला रिपोर्टेड हमला दिसंबर के अंत में हुआ था, जब सेना ने दो दिनों में पांच कथित ड्रग-स्मगलिंग नावों पर हमला किया था, जिसमें कुल आठ लोग मारे गए और कुछ लोग पानी में कूद गए. कुछ दिनों बाद कोस्ट गार्ड ने खोज निलंबित कर दी. अमेरिका ने 3 जनवरी को वेनेजुएला की राजधानी काराकस में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा गया. उन्हें न्यूयॉर्क ले जाकर संघीय ड्रग तस्करी के आरोपों का सामना करवाया जा रहा है. गिरफ्तारी से पहले मादुरो ने कहा था कि अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन उनकी सत्ता से हटाने की छिपी कोशिश हैं.

ड्रग तस्करों पर ट्रंप के निर्देश पर कार्रवाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कहा है कि कथित तस्करों को निशाना बनाने वाले ये हमले कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत में ड्रग तस्करी के रूट को काफी हद तक रोक रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर कहा, “हमने पानी के रास्ते आने वाली लगभग 100 प्रतिशत सभी ड्रग्स को रोक दिया है. यह घटना ट्रंप प्रशासन की वेनेजुएला नीति और ड्रग तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर का हिस्सा है, जिसमें मादुरो की 3 जनवरी को गिरफ्तारी एक बड़ा कदम था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी आलोचना हुई है.

Latest News

25 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This