UP दिवस: केंद्रीय गृहमंत्री और CM के हाथों सम्मानित हुए UP के गौरव, एक जनपद-एक व्यंजन योजना का शुभारंभ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Diwas: हर जनपद के विशिष्ट व्यंजन को प्रदेश सरकार ने अलग पहचान दिला दी. यूपी के जनपदों की पहचान अब इन व्यंजनों से भी होगी. उत्तर प्रदेश दिवस पर शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ओडीओसी) का शुभारंभ किया. मुख्य समारोह में इस पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई.

‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जनपदों के जिलाधिकारी भी सम्मानित किए गए. केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया.

गृह मंत्री के हाथों इन विभूतियों को मिला उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल- अंतरिक्ष यात्रा
अलख पांडेय- शिक्षा, उद्यमिता व स्वावलंबन के क्षेत्र में
सुश्री रश्मि आर्य- शिक्षा एवं नवाचार
डॉ. हरिओम पंवार- साहित्य
डॉ. सुधांशु सिंह- कृषि क्षेत्र

इन जिलाधिकारियों को किया गया सम्मानित 

अनुपम शुक्ल- डीएम अंबेडकरनगर
मृदुल चौधरी- डीएम झांसी

डॉ. दिनेश चंद्र- डीएम जौनपुर
रवींद्र कुमार- डीएम आजमगढ़
अनुनय झा- डीएम हरदोई

UP Day: Pride of UP honoured by Union Home Minister and CM, launch of One District-One Cuisine

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के मंच पर उतरा संपूर्ण यूपी 

यूपी दिवस के अवसर पर सबसे पहले वंदे मातरम् का गान हुआ. इसके उपरांत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान थीम सांग ‘उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश’ ने उत्तर प्रदेश की महिमा का वर्णन किया. इसके पश्चात राष्ट्र प्रेरणा स्थल के मंच पर ‘संपूर्ण उत्तर प्रदेश’ उतर पड़ा, जब ब्रज, बुंदेली, अवधी, भोजपुरी बोलियों के ‘सांस्कृतिक संगम’ में अतिथियों व दर्शकों ने आनंद की डुबकी लगाई. विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से हर किसी का दिल जीतते हुए खूब तालियां बटोरी. मौजूद लोगों ने इन कलाकारों का उत्साहवर्धन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उत्साह के बीच उनका हौसला बढ़ाया.

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीनों महापुरुषों (श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी) की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला व ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.

गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया इस योजना का शुभारंभ

गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मंच पर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया. युवाओं के लिए रोजगार व उद्योग को बढ़ावा देने वाली इस योजना पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई.

Latest News

25 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This