America Plane Crash: एक बार फिर अमेरिका में विमान हादसा हुआ है. उत्तरी एरिजोना में एक चिकित्सा परिवहन विमान हादसे का शिकार हो गया है. इस हादसे के बाद विमान आग लग गई, जिससे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित सीएसआई एविएशन कंपनी का यह विमान फ्लैगस्टाफ से लगभग 200 मील (321 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में चिनले हवाई अड्डे के पास हादसे का शिकार हुआ. विमान में सवार लोग चिकित्साकर्मी थे, जो एक मरीज को लेने अस्पताल जा रहे थे.
इस समय हुआ हादसा
संघीय उड्डयन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बीचक्राफ्ट 300 दोपहर में हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए इसकी जांच कर रहे हैं. यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
‘दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया‘
एक सोशल मीडिया पोस्ट में नवाजो जनजाति के अध्यक्ष बुउ न्यग्रेन ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकर उन्हें गहरा सदमा लगा है. उन्होंने कहा, ‘ये वो लोग थे, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया नुकसान को गहराई से महसूस किया जा रहा है.’ जिला पुलिस कमांडर एम्मेट याजी ने कहा, “वो वहां उतरने की कोशिश कर रहे थे और दुर्भाग्य से कुछ गड़बड़ हो गई.”
𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗡𝗮𝘃𝗮𝗷𝗼 𝗡𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗣𝗿𝗲𝘀𝗶𝗱𝗲𝗻𝘁 𝗕𝘂𝘂 𝗡𝘆𝗴𝗿𝗲𝗻 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗖𝗵𝗶𝗻𝗹𝗲 𝗣𝗹𝗮𝗻𝗲 𝗖𝗿𝗮𝘀𝗵
I am heartbroken to learn of the tragic plane crash near the Chinle Airport, which claimed the lives of four medical personnel who were… pic.twitter.com/KhhWbvYHOn
— Navajo Nation President Buu Nygren (@BuuVanNygren) August 5, 2025
पहले भी हुआ था हादसा
मालूम हो कि इससे पहले इसी वर्ष जनवरी में, फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा था कि विमान का वॉयस रिकॉर्डर काम नहीं कर रहा था. हाल ही में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में ओक आइलैंड के पास एक विमना समुद्र में क्रैश हो गया था. यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब लोग आइलैंड के किनारे सैर रहे थे. हादसा, 2 अगस्त 2025 की शाम को हुआ था.