ग्लेनडेल: एक बार फिर अमेरिका में गोलीबारी की घटना हुई है. यह घटना फीनिक्स में हुई है. फीनिक्स के एक रेस्तरां में 9 लोगों को गोली मार दी गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. ग्लेनडेल पुलिस के अधिकारी मोरोनी मेंडेज ने घटनास्थल पर बताया कि पुलिस को लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर एल कैमरोन गिगांटे मैरिसकोस एंड स्टीकहाउस में गोलीबारी की सूचना मिली.
कई लोगों से की जा रही पूछताछ
मेंडेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पीड़ितों की संख्या तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 9 लोगों को गोली मारी गई है. पीड़ितों की चिकित्सा स्थिति के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है. मेंडेज के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि इस घटना में एक से अधिक शूटर शामिल थे. जांचकर्ताओं ने किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ जारी है.
गौरतलब है कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम हैं. यहां से अक्सर गोलीबारी की खबरें आती रहती हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पिछले 50 वर्षों में 15 लाख से ज्यादा अमेरिकी लोगों की जान इस गन कल्चर की वजह से जा चुकी है. अमेरिका की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ है, लेकिन हथियारों की संख्या 40 करोड़ तक पहुंच गई है. अमेरिका में नियमों के अनुसार, राइफल या छोटी बंदूकें खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है और बाकी के हथियारों के लिए 21 साल है.