America: इडाहो राज्य में हुए एक छोटे विमान हादसे में अमेरिका के मशहूर मौसम वैज्ञानिक और CBS2 चैनल के चीफ मेटियोरोलॉजिस्ट रोलैंड स्टेडहैम की मौत हो गई. वह 67 वर्ष के थे. इस दुर्घटना में विमान में सवार दो लोगों की जान चली गई.
CBS से जुड़े स्थानीय चैनल KBOI ने मंगलवार 27 जनवरी को पुष्टि की कि रेलैंड स्टेडहैम उस छोटे विमान में सवार थे, जो इडाहो के एमेट इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा पैएट नदी के पास हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
जेम काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान ने एक बिजली की लाइन को छू लिया, जिसके बाद वह नदी की जमी हुई सतह पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो लोग सवार थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि इस हादसे की जांच की जाएगी. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस जांच का नेतृत्व करेगा और आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी. अधिकारियों ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि दुर्घटना के समय विमान कौन उड़ा रहा था.