अमेरिकी इंटेलिजेंस का दावा, ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल करने वाला है बड़ा हमला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran Tension: इजरायल जल्द ही ईरान के खिलाफ खतरनाक कदम उठाने जा रहा है. इस बात की इशारा अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने किया है. अमेरिकी इंटेलिजेंस के अनुसार, इजरायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है. ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक प्रयास लगातार तेज हो रहे हैं.

अभी नहीं हुआ है अंतिम फैसला

खुफिया जानकारी से परिचित अधिकारियों का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी CNN ने बताया है कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बारे में अंतिम फैसला नहीं किया है, लेकिन बीते कुछ महीनों में इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है. CNN के अनुसार, इजरायल हमले के लिए आगे बढ़ता है या नहीं, ये ईरान के परमाणु मुद्दे को लेकर चल रही अमेरिका-ईरान वार्ता पर निर्भर करेगा. अगर ये समझौता ईरान के यूरेनियम संवर्धन को पूरी तरह से रोकने में विफल रहता है तो इजरायली हमले की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी.

हमले से जुड़ी रिपोर्ट कैसे आई सामने?

दरअसल, अमेरिकी इंटेलिजेंस ने इजरायल के कम्यूनिकेशन और सैन्य गतिविधियों को इंटरसेप्ट किया है. इजरायल ने एक प्रमुख हवाई अभ्यास को पूरा किया है और हवाई हथियारों की फिर से तैनाती की है. हालांकि, अधिकारियों ने ये भी कहा है कि इजरायल का ये कदम सैन्य कार्रवाई के संकेत के बजाय ईरान पर कूटनीतिक रूप से दबाव बनाने का प्रयास का हिस्सा हो सकता है.

ईरान को ट्रंप दे चुके हैं चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इससे पहले ईरान को वार्ता विफल होने पर सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बीते मार्च महीने में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को एक पत्र भेजा था और समझौते पर पहुंचने के लिए 60 दिन की समय सीमा दी थी. अमेरिका और ईरान के बीच वार्ता शुरू हुए पांच सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. ट्रंप ने कहा है कि वह अब वार्ता के लिए केवल कुछ और सप्ताह का ही समय देंगे.

Latest News

तुर्की, चीन और अजरबैजान ही नहीं, इस देश ने भी दिया था पाक का साथ, शहबाज की जुबान से निकला सच

India-Pak Conflict: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच अब तक तुर्की, चीन और अजरबैजान जैसे देशों का नाम सामने...

More Articles Like This

Exit mobile version