चंडीगढ़: अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब ने कोहराम मचाया है. इस शराब का सेवन करने से अब तक 17 लोगों की जान चली गई है. अवैध शराब के मामले में पंजाब सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. अब तक कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मजीठा को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने रैकेट के सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब के व्यापार के पूरे तौर-तरीकों को उजागर करने के लिए जांच जारी है.
एक्स पर डीजीपी ने लिखा
डीजीपी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अवैध शराब के कारोबार के सिलसिले में रैकेट के सरगना और कई स्थानीय वितरकों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन खरीदे जाने के बाद मेथनॉल का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जाता था. पूरी कार्यप्रणाली का पता लगाने और इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है.
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी सब-डिविजन, मजीठा और एसएचओ पुलिस स्टेशन, मजीठा को घोर लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पंजाब पुलिस अवैध शराब के नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन लोगों के साथ दुख में खड़ी है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
गिरफ्तार किए गए रैकेट के सरगना की पहचान साहिब सिंह के रूप में हुई है, जबकि मेथनॉल के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं की पहचान पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना के सुख एन्क्लेव में साहिल केमिकल्स के मालिक हैं. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किंगपिन साहिब सिंह द्वारा ऑनलाइन खरीदे जाने के बाद मेथनॉल रसायन का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पूरी कार्यप्रणाली का पता लगाने और इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच जारी है।
एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा
एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने कहा कि जांच से पता चला है कि स्थानीय वितरक प्रभजीत सिंह ने किंगपिन साहिब सिंह से 50 लीटर के जेरी कैन में भरा मेथनॉल खरीदा था. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने लुधियाना स्थित केमिकल फर्म साहिल केमिकल्स से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेथनॉल का ऑर्डर दिया था. एसएसपी ने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि किंगपिन साहिब सिंह द्वारा दिल्ली स्थित फर्म से ऑर्डर की गई मेथनॉल की एक और खेप भी आनी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही खेप आएगी, उसे वापस लेने और जब्त करने के लिए आबकारी और पुलिस टीमों को भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैकेट में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट
वहीं, पुलिस ने जहरीली शराब पीने से मरने वालों की लिस्ट जारी कर दी है. मृतक 26 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के थे. मृतक छह गांव के थे.