आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत, PM मोदी और सीएम ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस घटना 10 श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई है, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. भगदड़ के पीछे की वजह एकादशी के मौके पर उमड़ी भारी भीड़ बताई जा रही है.

Stampede at Venkateswara swamy temple at Kashibugga in Srikakulam

एकादशी के अवसर पर उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़

मिली जानकारी अनुसार, शनिवार को वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई. सूत्रों की माने तो, घटना के तत्काल बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Stampede at Venkateswara swamy temple at Kashibugga in Srikakulam

काशीबुग्गा सब डिवीजन के डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया

काशीबुग्गा सब डिवीजन के डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया कि काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में सुबह करीब 11.30 बजे भगदड़ मच गई और 10 लोगों की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए.

Stampede at Venkateswara swamy temple at Kashibugga in Srikakulam

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना दुखद है. इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें.”

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”

भगदड़ के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें मंदिर की सीढ़ियों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भीड़ में कई महिलाएं, बच्चें और बुजुर्ग बुरी तरह से दबे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान रेलिंग गिर गई और भीड़ में फंसे लोग एक-दूसरे के उपर गिर गए. भारी भीड़ में दबने के चलते कई महिलाओं की मौत हो गई.

Latest News

विज्ञापन विवाद पर कनाडा के PM ने ट्रंप को बोला Sorry, कहा- ‘राष्ट्रपति को बुरा लगा इसलिए…’

US-Canada Tariff : एक बार फिर कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है. बता दें कि...

More Articles Like This