आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस घटना 10 श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई है, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. भगदड़ के पीछे की वजह एकादशी के मौके पर उमड़ी भारी भीड़ बताई जा रही है.

एकादशी के अवसर पर उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़
मिली जानकारी अनुसार, शनिवार को वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई. सूत्रों की माने तो, घटना के तत्काल बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
काशीबुग्गा सब डिवीजन के डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया
काशीबुग्गा सब डिवीजन के डीएसपी लक्ष्मण राव ने बताया कि काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में सुबह करीब 11.30 बजे भगदड़ मच गई और 10 लोगों की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए.
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना दुखद है. इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें.”
శ్రీకాకుళం జిల్లాలోని కాశీబుగ్గ వెంకటేశ్వర ఆలయంలో తొక్కిసలాట ఘటన కలచివేసింది. ఈ దురదృష్టకర ఘటనలో భక్తులు మరణించడం అత్యంత విషాదకరం. మృతుల కుటుంబాలకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. గాయాల పాలైన వారికి మేలైన సత్వర చికిత్స అందించాలని అధికారులను ఆదేశించాను. ఘటనా స్థలానికి వెళ్లి…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2025
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”
Pained by the stampede in Venkateswara Swamy Temple in Srikakulam, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who…
— PMO India (@PMOIndia) November 1, 2025
भगदड़ के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें मंदिर की सीढ़ियों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भीड़ में कई महिलाएं, बच्चें और बुजुर्ग बुरी तरह से दबे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान रेलिंग गिर गई और भीड़ में फंसे लोग एक-दूसरे के उपर गिर गए. भारी भीड़ में दबने के चलते कई महिलाओं की मौत हो गई.
VIDEO | Andhra Pradesh: Stampede reported at Venkateswara Temple in Kashibugga in Srikakulam district; several devotees injured, rushed to hospital. More details are awaited.
(Source: Third Party)#AndhraPradesh pic.twitter.com/dOJxEI4JHC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025