आतंक पर प्रहार: पाकिस्तान भागे 8 आतंकियों को अदालत ने घोषित किया भगोड़ा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः अदालत ने बारामुला के आठ आतंकियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है. यह सभी पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में हैं और वहीं से बारामुला, कुपवाड़ा सहित वादी के विभिन्न हिस्सों में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिन आठ आतंकियों को पुलिस के आग्रह पर भगोड़ा करार दिया गया है, वह सभी उड़ी सेक्टर में एलओसी के साथ सटे गांवों के रहने वाले हैं. बीते 28 वर्ष से यह सभी पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में हैं. उससे पहले यह कश्मीर में ही सक्रिय थे और सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ने पर अपनी जान बचाने के लिए एलओसी पार भाग गए थे.

इन आतंकियों को किया गया भगोड़ा घोषित
अदालत द्वारा भगोड़ा करार दिए गए आतंकियों में उड़ी के कंडी बरजाला के रहने वाले मोहम्मद आजाद और नसीर अहमद, जबला उड़ी का करीम दीन, बड़ा गोहालन का मोहम्मद हफीज मीर, मीर अहमद और शौकत अहमद पोसवाल, दर्दकूट उड़ी का बशीर अहमद आवान और सौहारा का रहने वाला हद बट शामिल हैं.

एक माह में आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्क की जाएगी संपत्ति
मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी आतंकियों के घरों और गांव में उन्हें भगोड़ा करार देने संबंधी अदालत के नोटिस को चस्पा किया गया है. सभी को एक माह में आत्मसमर्पण करने का समय दिया गया है, अन्यथा इन सभी की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

एलन मस्क ने लॉन्च किया Text-to-Video फीचर, Google और OpenAI की उड़ाई नींद

Elon Musk : वर्तमान समय में Elon Musk ने GrokAI में नया Text-to-Video फीचर जोड़ा है. यह नया ग्रोक...

More Articles Like This