Australia: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के छोटे से कस्बे पोरेपुंका में बड़ी गोलीबारी की घटना हुई. एक अज्ञात हमलावर ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में दो पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस अधिकारी जांच के सिलसिले में सुबह एक प्रॉपर्टी पर पहुंचे थे. पुलिस ने कस्बे के लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है.
घायल पुलिसकर्मी की हालत स्थिर
विक्टोरिया की एंबुलेंस सेवा ने पुष्टि किया कि गंभीर रूप से घायल अधिकारी को निचले हिस्से में चोट लगी थी. उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष केविन मॉर्टन ने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों की निर्मम हत्या और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने की घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है.
पुलिस ने कस्बे में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, पुलिस ने कस्बे में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. हेलीकॉप्टर और पुलिस डॉग्स की मदद से हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि घटना के वक्त वहां 10 पुलिस अधिकारी क्यों मौजूद थे और वे किस सिलसिले में जांच करने आए थे. पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
महज एक हजार से थोड़ी ज्यादा है पोरेपुंका की आबादी
बता दें कि पोरेपुंका की आबादी महज एक हजार से थोड़ी ज्यादा है. मेलबर्न से करीब 320 किलोमीटर दूर इस इलाके को पर्यटक क्षेत्र के गेटवे के रूप में जाना जाता है. मंगलवार सुबह यहां गोलीबारी की आवाजों ने दहशत फैला दी. घटना के तत्काल बाद पुलिस ने सार्वजनिक इमारतें और आसपास का एयरफील्ड बंद कर दिया. इलाके के स्कूल, जिसमें लगभग 100 छात्र पढ़ते हैं, को घंटों तक लॉकडाउन में रखा गया. इसके बाद बच्चों को घर भेजा गया. पुलिस ने लोगों से कहा कि वे कस्बे से बाहर न जाएं और अपने घरों में सुरक्षित रहें.