Baba Ram Rahim: बाबा राम रहीम 40 दिन के पैरोल पर रोहतक स्थित सुनारिया जेल से बाहर आ गया है. मंगलवार सुबह 7 बजे हनीप्रीत, सिरसा डेरे के चेयरमैन दान सिंह, डॉ. आरके नैन और शरणदीप सिंह सिटू दो वाहनों के साथ रोहतक पहुंचे और राम रहीम को लेकर सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गए.
15 अगस्त को है कैदी राम रहीम का जन्मदिन
बताया गया है कि 15 अगस्त को कैदी राम रहीम का जन्मदिन है. बताया जा रहा है कि सिरसा डेरे में रक्षाबंधन के बाद जन्मदिन मनाया जाएगा. मालूम हो कि साध्वी यौन उत्पीड़न केस में आरोप सिद्ध होने के बाद 2017 से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.
राम रहीम के लिए जेल से बाहर आने की कोई नई बात नहीं है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में चुनावों के आसपास पैरोल और फरलो उसे मिलता रहा है. पिछली बार 10 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आया था, जो सिरसा डेरे में ही काटी गई थी.
जेल में एक निश्चित समय बिताने और व्यवहार के बाद पैरोल और फरलो की प्रक्रिया अदालत में शुरू की जाती है. हालांकि, पैरोल की अवधि सजा में नहीं जोड़ी जाती है, जबकि फरलो की अवधि सजा में ही जोड़ी जाती है. 2025 में राम रहीम तीसरी बार जेल से बाहर आया है. फरवरी और अप्रैल में 21-21 दिन की फरलो मिल चुकी है. साथ ही 2017 से अब 14वीं बार पैरोल या फरलो मिली है.