Delhi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार (25 अगस्त )के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली गेट और राजघाट सहित मध्य दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है. अगर आप इन रास्तों से होकर जा रहें हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें. वरना ना आपको ना केवल जाम में फंसेंगे बल्कि काम पर जाने के लिए भी लेट हो सकते हैं. ये एडवाइजरी सुबह के 10 बजे तक लागू है.
ये सड़कें रहेंगी बंद
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. सलाह में कहा गया है, ‘बहादुरशाह ज़फर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और शांति वन से राजघाट होते हुए इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर किसी भी गाड़ियों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इसमें इंद्रप्रस्थ मार्ग के दोनों कैरिजवे भी शामिल हैं. इन सड़कों पर खड़े पाए गए किसी भी वाहन को टो कर लिया जाएगा. कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा.‘
8 अगस्त तक ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली की कई महत्वपूर्ण सड़के 8 अगस्त तक बंद रहेंगी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सरिता विहार फ्लाईओवर, जो कि बदरपुर से आश्रम कैरिजवे तक जाती है, उसकी मरम्मत और पुनर्वास कार्य चल रहा है. इसकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित रह सकती है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए कैरिजवे का आधा हिस्सा 25.07.2025 से 08.08.2025 तक बंद रहेगा. शेष आधा हिस्सा आंशिक रूप से चालू रहेगा.
धैर्य बनाए रखें
पुलिस ने गाड़ियों ड्राइवरों से धैर्य बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और प्रमुख चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें:-आज नेमरा गांव में होगा Shibu Soren का अंतिम संस्कार, खड़गे, राहुल गांधी भी होंगे शामिल