Jalandhar: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़े आतंकी हमले से पहले ही उसका पर्दाफाश करते हुए जालंधर से दो आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल भी बरामद हुआ. इसके साथ ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेएल) के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है.
यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
यह मॉड्यूल बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में थाना अमृतसर में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि मॉड्यूल के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा हो सके.
राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए की गई यह कार्रवाई
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए की गई है. आईएसआई द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान जारी रहेगा. जांच में सामने आया कि ब्रिटेन से संचालित यह मॉड्यूल पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था. बरामद आईईडी की मात्रा और रिमोट कंट्रोल से संकेत मिलता है कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था.
किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस से करें साझा
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस से साझा करें. यह कार्रवाई पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मिसाल बन गई है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क का कनेक्शन और कहां तक फैला है. पंजाब पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें. MP: खंडवा में टायलेट की दीवार तोड़ फरार हुए 6 बाल अपचारी, तलाश में जुटी पुलिस, दो जवान निलंबित