खंडवा: मध्यप्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां खंडवा में बाल संप्रेषण गृह से एक बार फिर 6 बाल अपचारी भाग निकले. इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे एडीएम केआर बडोले ने मौका मुआयना कर घटना के समय तैनात दो जवानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दरअसल, खंडवा के बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी टायलेट की दीवार तोड़कर फरार हो गए. इससे पहले यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी है.
सुधार गृह की बाथरूम की दीवाल में होल कर हुए फरार
इन बाल अपचारियों ने सुधार गृह की बाथरूम की दीवाल में होल किया, बाहर निकले और बाउंड्री वाल कूदकर फरार हो गए. फरार हुए बाल अपचारियों में पांच खरगोन जिले के और एक बुरहानपुर जिले का है. जानकारी के मुताबिक, इन छह बाल अपचारियों में से पांच महिला अपराध और एक गोवंश का आरोपित है. घटना रात में हुई, जबकि कर्मचारियों को इसकी जानकारी सुबह हुई.
फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने बाल सुधार गृह का मौका मुआयना किया और इनकी सर्चिंग के लिए फरार बाल अपचारियों के घर, रिश्तेदारों के घर टीम रवाना की है. सिटी पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगेने बताया कि सभी बाल अपचारियों की सर्चिंग के लिए पुलिस दल रवाना किए हैं.
तीन महीने पहले भी फरार हुए थे पांच बालक
जानकारी के मुताबिक, करीब तीन महीना पहले भी संप्रेषण गृह से पांच बच्चे फरार हो गए थे. इनमें से सभी को बरामद कर लिया गया था. दीवार तोड़ भागने वाले छह बाल अपचारियों में से पहले भागने वाले पांच बाल अपचारियों में से कोई भी शामिल नहीं है.