अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके एक्टर की हत्या, फिल्म ‘झुंड’ से सुर्खियों में आए थे प्रियांशु

Must Read

Nagpur: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ से सुर्खियों में आए 21 वर्षीय एक्टर प्रियांशु छेत्री की हत्या कर दी गई है. प्रियांशु की हत्या उनके ही दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू ने की. एक्टर को पहले तारों से बांधा फिर गला रेता और बाद में पत्थर से चेहरा कुचल दिया गया. उनकी लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली. घटना नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके में हुई. पुलिस ने आरोपी ध्रुव साहू को गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.

दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू के साथ पीने गए थे शराब

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को प्रियांशु अपने दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू के साथ शराब पीने गए थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसी बीच गुस्से में ध्रुव ने पहले प्रियांशु को तारों से बांधा और फिर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया. इतना ही नहीं उसने हत्या के बाद चेहरा पत्थर से कुचल दिया ताकि पहचान मुश्किल हो जाए.

दोनों के बीच पैसों और निजी बातों को लेकर चल रही थी रंजिश

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पैसों और निजी बातों को लेकर रंजिश चल रही थी. पुलिस का कहना है कि हत्या के समय दोनों शराब के नशे में थे और विवाद इतना बढ़ गया कि ध्रुव ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई कि प्रियांशु की मौत गला रेतने और सिर पर गंभीर चोटों के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और घटनास्थल से मिले सबूतों की जांच कर रही है.

अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

स्थानीय लोगों ने घर के पास खून फैला देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस पहुंची तो प्रियांशु छेत्री प्लास्टिक के तारों से बंधे हुए थे और अर्धनग्न अवस्था में पड़े थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रियांशु छेत्री ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक युवा गैंग मेंबर का किरदार निभाया था. उनकी नैचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें युवाओं के बीच फेमस चेहरा बना दिया था. वह आगे कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करने की तैयारी में थे.

प्रियांशु को तार से बांधा और धारदार हथियार से कर दिया हमला

प्रियांशु की मौत की खबर से परिवार और दोस्तों में मातम है. उनकी मां और पिता ने बताया कि वह बेहद संवेदनशील और मेहनती लड़का था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ध्रुव साहू और प्रियांशु दोनों साथ में शराब पी रहे थे. झगड़ा बढ़ने पर साहू ने प्रियांशु को तार से बांधा और धारदार हथियार से हमला कर दिया. बाद में उसने पत्थर से चेहरा कुचल दिया ताकि पहचान न हो सके. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में हत्या की विस्तृत वजह जानने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें. MP: खंडवा में टायलेट की दीवार तोड़ फरार हुए 6 बाल अपचारी, तलाश में जुटी पुलिस, दो जवान निलंबित

Latest News

कानपुर की बदलने वाली है किस्मत, इन देशों के बड़े-बड़े इमारतों से बदलेगी शहर की तस्वीर

Kanpur : वर्तमान में कानपुर अब लंदन, मुंबई और नोएडा की तर्ज पर हाईराइज इमारतों का गढ़ बनने की...

More Articles Like This