‘महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था बब्बर खालसा का आतंकी’, UP के DGP का बयान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की STF और पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. संयुक्त अभियान में टीम ने कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कथित एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्त में आए आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव निवासी संदिग्ध आतंकी लजर मसीह के रूप में हुई है. आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. डीजीपी ने बताया है कि आंतकी लजर हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था.

आईएसआई के साथ सम्पर्क में था आतंकीः DGP
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लजर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि आतंकी लजर लगातार पाकिस्तान में बैठे ISI के साथ सम्पर्क में था. पाकिस्तान में बैठे कुछ हैंडलर उसे लगातार ड्रोन से गोला बारूद और असलहे भी भेज रहे थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि लजर यूपी के प्रयागराज जिले में संपन्न हुए महाकुंभ में कोई बड़ी आतंकी घटना करना चाहता था. इसके बाद आतंकी पुर्तगाल भागने की फिराक में था. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी की वजह से आतंकी लजर कुछ नहीं कर पाया. महाकुंभ के दौरान लजर यूपी के कौशाम्बी, लखनऊ और कानपुर में रहा था.

मिली थी गड़बड़ी की कोशिश की जानकारी
डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने के पहले से ही कुछ लोग गड़बड़ी कराना चाहते थे, इसकी जानकारी मिली थी. इसी के तहत बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI के लजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 23 दिसम्बर 2024 को यूपी के पीलीभीत में तीन आतंकवादी मारे गए थे. उनके पास से असलहे भी बरामद हुए थे. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी दी थी.

Latest News

UP: लाइनमैन ने पहले काटी बिजली, फिर जोड़ने के लिए मांगा धन, शिकायत सुन भड़के ऊर्जा मंत्री, हुई कार्रवाई

Lucknow News: बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहे. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार...

More Articles Like This

Exit mobile version