बल्लभगढ़ः रेल की पटरी पर थमी पिता और चार बच्चों के जीवन की रफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बल्लभगढ़ः फरीदाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ गोल्डन टैंपल ट्रेन के आगे कूदकर अपनी और बच्चों की जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

बच्चों को पार्क में घुमाने की बात कह घर से निकला था मनोज

बताया गया है कि फरीदाबाद बल्लभगढ़ की अज्जि कॉलोनी में रहने वाला मनोज अपने चार बच्चों पवन, कारू, मुरली और छोटू को लेकर करीब एक बजे घर से निकला था. उसने अपनी पत्नी प्रीति को कहा कि वह बच्चों को पार्क में घुमा कर आ रहा है.

चार बच्चों के साथ पिता आया ट्रेन के सामने, पांचों की मौत

इसके बाद वह बच्चों को लेकर बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा. जहां वह अपने चारों बच्चों को अमृतसर से आकर दिल्ली जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन के सामने आ गया. ट्रेन से कटने से पिता और चारों बच्चों की मौत हो गई.

शवों पर नजर पड़ते ही चीख उठी पत्नी

घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. खबर मिलने पर मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई. पति और बच्चों के शव पर नजर पड़ते ही वह छाती पिटकर रोने लगी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया

मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही गांव से आए थे. मृतक मनोज मूल रूप से बिहार के जिला लक्खीसराय के बर्राया गांव का रहने वाला था. पत्नी के मुताबिक, उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ था. फिर पता नहीं किस वजह से मनोज ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बिना बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला...

More Articles Like This

Exit mobile version