Bangkok Shooting: बैंकॉक के लोकप्रिय बाजार में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangkok Shooting: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक सनसनी फैलाने वाली सामने आई है, बताया जा रहा है कि सोमवार को एक बंदूकधारी ने बैंकॉक के सबसे लोकप्रिय बाजार में गोलीबारी की. गोलीबारी की इस घटना में अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में मारे गए लोग बाजार में सुरक्षा गार्ड थे.

उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया

बैंकॉक के बैंग सू ज़िले के उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने मीडिया को बताया, “पुलिस इस गोलीबारी के मकसद की जांच कर रही है. अभी तक यह सामूहिक गोलीबारी का मामला नजर आ रहा है.” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

हमलावर ने खुद को भी मारी गोली, मौत

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाजार में गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि बैंकॉक में ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद चरम पर है. हालांकि रविवार को दोनों देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशों के चलते सीजफायर के लिए बातचीत को संकेत दिए हैं. मालूम हो कि दोनों देशों के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष में कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

Latest News

Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This