Bareilly Crime: फरीदपुर में गोलियों की बौछार कर चाचा-भतीजे की हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bareilly Crime: यूपी के बरेली से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां बृहस्पतिवार सुबह फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की.

हमलावरों ने घेरकर बरसाई गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार, घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में करीब आठ बजे घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Uncle and nephew murdered in Bareilly Faridpur

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.एसएसपी सहित तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के शव पड़े मिले. कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक पड़ी थी. रहीस खां का शव करीब 100 मीटर दूर पड़ा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों से बचने के लिए चाचा-भतीजे ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाए.

पुरानी रंजिश में हुई वारदातः एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब्बास खां और उसके भाई शरीफ खां ने दौलत खां और रहीस खां की गोली मारकर हत्या की है. आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं. इनमें पूर्व से रंजिश थी. दौलत खां ने वर्ष 2019 में आरोपियों के पिता नन्हें खां और चाची अख्तरी बेगम की हत्या कर दी थी. इस मामले में दौलत खां को जेल भेजा गया था.

Uncle and nephew murdered in Bareilly Faridpur

जमानत मिलने पर नवंबर 2024 में दौलत खां जेल से बाहर आया था. इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी थी.।दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Latest News

पाकिस्तान ने लगातार सातवीं रात LoC पर की फायरिंग, किया सीजफायर का उल्लंघन

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तीन सीमावर्ती...

More Articles Like This