मेहगांव: मध्यप्रदेश से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना मेहगांव में गुरुवार की दोपहर हुई. बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार स्कार्पियों दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
चालक खो बैठा नियंत्रण और पलट गई स्कार्पियों
मिली जानकारी के अनुसार, मेहगांव थाना क्षेत्र से निकले ग्वालियर-इटावा हाइवे बरहद के पास गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ग्वालियर की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहा एक बाइक सवार गिर पड़ा. उसे बचाने के चक्कर में स्कार्पियों चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कार्पियों खंती में पलट गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकार पुलिस को दी. कुछ ही देर में मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए.
हादसे में इनकी हुई मौत और ये हुए घायल
पुलिस तत्काल घायल को स्थानीय अस्पताल ले गई. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने सुरेंद्र बघेल को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. वहीं वाहन चालक गौतम को भी चोटें आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे. मिहोनी निवासी परमाल बघेल और भुजपुरा निवासी अखिलेश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.