Bihar Crime: बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है. छोटे-मोटे अपराधों की कौन कहे, बदमाश पुलिस से पूरी तरह से बेखौफ होकर आएदिन हत्या जैसी सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में आज छपरा जिले में बदमाशों ने गोली मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
कार से जाते समय बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली
सनसनी फैलाने वाली यह वारदात छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई. बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने कार सवार एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है. यह घटना बिसाही गांव में हुई, जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधान शिक्षक संतोष राय को कार से जाते समय अपराधियों ने गोली मार दी.
घायल कार चालक पटना रेफर
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, शिक्षक संतोष राय किसी निजी कार्य से कार से जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. गोली लगने से उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि घायल चालक को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी यह बात सामने नहीं आई है कि किस वजह से शिक्षक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. इस घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया. लोगों का कहना है बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गई है. वह आएदिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.