IND vs ENG Women’s: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच भले ही भारतीय टीम हार गई बावजूद इसके भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक नया इतिहास रचा है. दरअसल, भारत ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाया और सीरीज 3-2 से अपने नाम की.
टीम इंडिया की यह जीत न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, बल्कि महिला क्रिकेट में भारत की बढ़ती ताकत को भी दर्शाती है. बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमाचंक रहा, जिसमें भारत को अंतिम गेंद पर हार झेलनी पड़ी.
भारतीय खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन
दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था. ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर जीत हासिल की, लेकिन इससे पहले भारत इस सीरीज़ में अपराजेय बढ़त बना चुका था. इस सीरीज के शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया.
बल्लेबाज़ी में जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत की, वहीं हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने मध्यक्रम को संभालते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को टक्कर दी. गेंदबाज़ी में रेनुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मैच पलटे.
यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
बता दें कि यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड में दो या उससे अधिक मैच जीतकर कोई टी20 सीरीज़ जीती है. हालांकि इससे पहले भारत इंग्लैंड में अधिकतर मौकों पर संघर्ष करता रहा है, लेकिन इस बार टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता के साथ मुकाबले अपने पक्ष में किए. इस शानदार जीत के बाद हरमनप्रीत कौर (कप्तान) ने कहा हमने पूरी सीरीज़ में सकारात्मक क्रिकेट खेला. यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और इससे आगामी टूर्नामेंट्स के लिए हमारी तैयारी को बल मिलेगा.
इसे भी पढें:-34.2 करोड़ डॉलर बढ़ा भारत का स्वर्ण भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार 699.736 अरब डॉलर पर: RBI