Bihar Crime: मंडप से किया दूल्हे का अपहरण, दुल्हन के साथ मारपीट और लूटपाट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोपालगंज: आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. इसी क्रम में यहां से चौंकाने वाली अपराध की खबर सामने आई है. यह बदमाशों ने न सिर्फ मंडप से दूल्हे का अपहरण किया, बल्कि दुल्हन और उसके परिवार वालों से मारपीट करते हुए लूटपाट की. इस घटना का आरोप बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी पर लगा है. पुलिस दूल्हे की बरामदगी के प्रयास में जुटी हैं.

लड़के वालों की तरफ से बुलाई गई थी लौंडा नाच पार्टी

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा के बेटे की बारात बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक मोहल्ले में आई थी. शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों की तरफ से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी. नाच-गाने के दौरान शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया.

मारपीट में दुल्हन सहित कई घायल

बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दुल्हन और उसकी मां सहित कई महिलाएं घायल हो गईं. हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की.

दूल्हे को पीटते हुए गाड़ी में बैठाया, लेकर चले गए

वहीं, हालात इतने बेकाबू हो गए कि आरोपियों ने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसे भी पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे. फिलहाल दूल्हा अभी भी लापता है. इस घटना के बाद शादी की खुशियां उदासी में तब्दील हो गई.

सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया

इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है. हालांकि, अभी तक दूल्हे को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की बरामदगी का आश्वासन दिया है. उधर इस घटना को लेकर दूल्हन के घर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Latest News

नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में फेरबदल में जुटे राष्ट्रपति ट्रंप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही देश के कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी घोषणा कर दी है. राष्‍ट्रपति...

More Articles Like This

Exit mobile version