Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में बेगूसराय में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचन पर पहुंची पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई.
बस स्टैंड का था विवाद
जानकारी के अनुसार, यह वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघा रेलवे गुमटी के पास हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे बदमाशों ने बस स्टैंड के विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना में स्टैंड के समीप बैठे अमित कुमार (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उसका साथी प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. तत्काल घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की. मृतक अमित कुमार के घर कोहराम मच गया. परिवार के लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमित रेलवे गुमटी के पास छोटे वाहनों से बैरियर वसूलता था. रोज की तरह वह प्रिंस के साथ बैरियर पर बैठा था. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. गोली लगने से अमित की जहां मौत हो गई, वहीं प्रिंस घायल हो गया.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है. शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पुलिस तैनात है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.