Air India plane crash की रिपोर्ट आने के बाद यूएई और दक्षिण कोरिया ने उठाया बड़ा कदम, ईंधन नियंत्रण स्विच को लेकर दिया ये निर्देश

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Etihad Airways : भारत के एयर इंडिया विमान क्रैश में 241 मौतों को लेकर हर किसी के अंदर डर बना हुआ है. ऐसे में इस विमान हादसे की जांच की रिपोर्ट आने के बाद अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को बोइंग 787 विमानों पर ईंधन नियंत्रण स्विच का संचालन करते समय ‘सावधानी बरतने’ का निर्देश जारी किया है, इसके साथ ही उनके लॉकिंग तंत्र के निरीक्षण का भी आदेश दिया है.

दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विमान के दोनों ईंधन स्विच उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘रन’ से ‘कटऑफ’ स्थिति में आ गए थे. ऐसे में विमान को फ्यूल ने मिलने के कारण ये हादसा हो गया, और सैकड़ों लोगों  की इसमें मौत हो गई.

दक्षिण कोरिया उठाने जा रहा है एहतियाती कदम

वहीं, दक्षिण कोरिया ने भी बोइंग विमानों का संचालन करने वाली अपनी सभी एयरलाइनों को ईंधन नियंत्रण स्विच की जांच करने का आदेश देने की तैयारी कर रहा है. एतिहाद एयरवेज की ओर से पायलटों को दिए गए आदेश और दक्षिण कोरिया द्वारा अपनी एयरलाइनों के लिए इसी तरह के कदम की योजना, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और बोइंग की एक अधिसूचना के बाद आई है.  दरअसल, FAA और बोइंग की अधिसूचना में कहा गया है 787 सहित उसके विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच असुरक्षित नहीं थे.

एतिहाद एयरवेज ने जारी किया बुलेटिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एतिहाद एयरवेज ने जिस दिन एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट जारी हुई थी (12जुलाई), एक बुलेटिन जारी किया था, जिसमें पायलटों से “ईंधन नियंत्रण स्विच या अपने आस-पास के किसी भी अन्य स्विच/नियंत्रण को संचालित करते समय सावधानी बरतने” के लिए कहा गया था. एयरलाइन का कहना है कि यह कदम “अत्यधिक सावधानी” के तौर पर उठाया जा रहा है.

इसे भी पढें:-पाकिस्‍तान की सरकार ही नहीं, उसके आतंकी भी बांग्लादेश में मजबूत कर रहें अपनी स्थिति, TTP से ताल्लुक रखने वाला शख्स गिरफ्तार

More Articles Like This

Exit mobile version