नालंदाः बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां गोली मारकर एक नर्स की हत्या कर दी गई. यह वारदात आज सुबह नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में हुई. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
पीएमसीएच में नर्स के पद पर तैनात थी सुशीला
जानकारी के अनुसार, नालंदा के डोईया गांव में आज सुबह दबंगों ने गोली मारकर एक नर्स की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका की पहचान स्व. सुनील प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी (60 वर्ष) के रुप में हुई, जो पटना के पीएमसीएच में नर्स के पद पर पदस्थापित थीं.
चल रहा जमीनी विवाद
पुलिस की पूछताछ में सुशीला के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से साढ़े 4 बीघा भूमि का विवाद गोतिया से चल रहा है. शुक्रवार से ही चचेरे भाई नीलेश कुमार ने ‘गोली मारने’ की धमकी दिया था. शनिवार सुबह जब मां खेत में धान रोपनी देखने जा रही थी, उसी वक्त पहले से घात लगाए लोगों ने सिर में गोली मार दी.
घटना पर मिले चार कारतूस के खोखे
इस मामले में सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि सड़क किनारे बेहोशी की हालत में एक महिला पड़ी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल महिला को बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने चार कारतूस बरामद की हैं. भूमि विवाद में चचेरे भाइयों सहित कुछ संदिग्धों के नाम बताया गया है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.