Bihar Crime: बदमाशों ने गोली मारकर की बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: शुक्रवार की देर रात बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज वारदात हुई. बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सनसनी फैलाने वाली ये वारदात पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गोपाल खेमका शुक्रवार की रात अपनी कार से रोज की तरह पटना क्लब से घर लौट रहे थे. जैसे ही होटल पनाश के पास स्थित अपार्टमेंट के गेट पर उतरे, पहले से तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद परिवार के लोग तत्काल घायल उन्हें घायल अवस्था में पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

घटना के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के डेढ़ घंटे बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पटना की सिटी एसपी (मध्य) भी दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं. परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर कई खोखे गिरे पड़े थे, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा ईंट और बांस-बल्ले से घेराबंदी की गई.

Bihar famous businessman Gopal Khemka shot dead his son was also murdered 7 years ago

सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया

घटना के संबंध में सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे हैं और आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है. उन्होंने बताया कि उद्योगपति गोपाल खेमका के सिर के बिल्कुल पास से गोली मारी गई है, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पटना के जाने-माने व्यवसायी थे गोपाल खेमका

मालूम हो कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने व्यवसायी थे और कभी यहां के टॉप अस्पताल रहे मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी 6 वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. गोपाल खेमका वैचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भी थे.

घटना पर पप्पू यादव ने जताई नाराजगी

उधर, इस घटना के बाद मौके पर सासंद पप्पू यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की. पप्पू यादव इस दौरान खासा नाराज दिखे कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि लोकल थाना घटनास्थल से काफी करीब है. इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘बिहार में महा गुNDAराज. राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए.’

पप्पू यादव ने आगे लिखा, ‘इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था. अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती. जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा. पर इस क्रूर महा गुंडाराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को.’

Latest News

Nehal Modi Arrested: अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव का भाई निहाल मोदी, CBI-ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई

Nehal Modi Arrested: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. यूनाइटेड...

More Articles Like This

Exit mobile version