Bihar Crime: बिहार से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां संपत्ति विवाद दो लोगों की जींदगी लील गई. इस विवाद में यहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक अन्य जिंदा जलाकर मार डाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
दहशत फैलाने वाली यह घयना अररिया जिले के नवटोला धनसौरी गांव में शनिवार को हुई. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरे को जिंदा जला दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों की पहचान जय कुमार यादव और नयन यादव के रूप में हुई है. दोनों दूर के रिश्तेदार हैं.
अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा
इस मामले में अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि घटना शनिवार को तड़के नवटोला धनसौरी गांव में हुई. ग्रामीणों के मुताबिक संपत्ति विवाद को लेकर नयन यादव ने पहले जय कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित जय कुमार यादव के रिश्तेदारों ने नयन यादव को जिंदा जलाते हुए उसके को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस एकत्र कर रही साक्ष्य
उन्होंने कहा कि एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे संपत्ति विवाद का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से सभी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.
एसपी ने कहा, ‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नयन यादव की पहले उसके घर के अंदर हत्या की गई, फिर उसके शव को आग लगा दी गई या फिर पहले उसे आग लगाई गई.’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है.