Bihar Crime: भभुआ में पेट्रोल पम्प पर गोली मारकर कर्मी की हत्या, प्रेम-प्रसंग में हुई वारदात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार से सनसीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां भभुआ नगर में गोली मारकर एक पेट्रोल पम्प कर्मी की हत्या कर दी गई है. यह वारदात भभुआ नगर के सुवरन नदी के पहले वार्ड चार में स्थित जदयू नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर मंगलवार को हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

पम्प कर्मी के सिर में मारी गोली

बताया जा रहा है कि मृतक भभुआ नगर के वार्ड नंबर-15 निवासी मुन्नू धोबी का पुत्र मनोज कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली कर्मी के सिर के पीछे लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

उधर, घटना के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव निवासी नगीना यादव का पुत्र मनीष यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी तमंचा व उसके पाकेट से 315 बोर का एक खोखा बरामद किया है. घटना का कारण पेट्रोल पंप के कर्मी की पुत्री से उक्त युवक का प्रेम प्रसंग बताया जाता है.

पेट्रोल पंप कर्मी की पुत्री से था प्रेम प्रसंग

बताया गया है कि पेट्रोल पंप कर्मी की पुत्री से मनीष यादव का प्रेम प्रसंग था. मनीष कर्मी की पुत्री से शादी करना चाहता था. इसके लिए वह उसके पिता यानी पेट्रोल पंप के कर्मी से बात भी किया था, लेकिन उसने इंकार कर दिया और अपनी पुत्री की शादी कहीं और तय कर रहा था. इसी बात को लेकर एक-दो दिन पहले दोनों के बीच झड़प भी हुई थी.

शादी के लिए राजी न होने पर घटना को दिया अंजाम

शादी के लिए राजी न होने पर मंगलवार की सुबह मनीष पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पेट्रोल पंप कर्मी मनोज के सिर के पीछे कट्टा सटा कर गोली मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे मनीष को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों व अन्य लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को ले जाने से रोक दिया. लगभग छह घंटा के बाद मंत्री मो. जमां खां के पहुंचने पर स्वजन की मांगों को कानून के अनुसार पूर्ण करने का आश्वासन देने के बाद लगभग तीन बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.

एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया

इस संबंध में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है. वैसे हर बिंदू पर पुलिस जांच कर रही है. गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

Ratan Tata Death Anniversary: किसी प्रेरणा से कम नहीं है रतन टाटा का जीवन, जानिए भारत के अनमोल रतन की सफलता की कहानी

Ratan Tata Death Anniversary: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की आज पहली पुण्यतिथि है. मुंबई में जन्में रतन...

More Articles Like This