Pakistan: पाकिस्तानी सेना पर आरोप, अपने ही लोगों पर किया ड्रोन हमला, चार बच्चों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान की सेना की एक और करतूत सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तानी सेना पर यह आरोप लगा है कि उसने अपने ही लोगों पर ड्रोन हमला कर दिया. इस हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है. यह ड्रोन हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुआ. जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने न्याय की मांग की. पाकिस्तानी सेना पर इस हमले का शक जताया जा रहा है.

लोगों ने दी बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य का नॉर्थवेस्ट इलाका पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नॉर्थवेस्ट के मीर अली इलाके में यह ड्रोन हमला किसने किया है. अभी तक घटना को लेकर पाकिस्तान की सेना ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है.

एक स्थानीय नेता ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान कहा कि ‘हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन हमें न्याय चाहिए. सरकार को हमें ये बताना चाहिए कि किसने हमारे बच्चों को मारा.’ प्रदर्शनकारियों ने मृतक बच्चों के शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय नेताओं ने धमकी देते हुए कहा कि अभी यह विरोध-प्रदर्शन सीमित इलाके में हो रहा है, लेकिन अगर सरकार ने जवाब नहीं दिया तो यह बड़े पैमाने पर फैल सकता है. जब तक हमारे बेगुनाह बच्चों की हत्या के जिम्मेदारों के बारे में नहीं बताया जाएगा, तब तक हम शवों को नहीं दफनाएंगे. विरोध-प्रदर्शन के दौरान लोग हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए.

इस ड्रोन हमले का शक पाकिस्तानी सेना पर इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान तालिबान के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मीर अली इलाका पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ है. पाकिस्तान तालिबान के लड़ाके अक्सर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाते रहते हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी तालिबान को निशाना बनाया, जिसकी जद में बेगुनाह लोग आ गए. स्थानीय मंत्री ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Latest News

रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण 

Varanasi: डबल इंजन सरकार काशी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण करा रही है. यह कार्य...

More Articles Like This