नवादाः गणतंत्र दिवस पर बिहार में दुर्घटना हो गई. यह दुर्घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित सब्जी बाजार में हुई. गणतंत्र दिवस के लिए निकाली गई झांकी के दौरान आग लग गई. पांच बच्चे आग में झुलस गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक स्कूल की ओर से झांकी निकाली गई थी. इसी दौरान वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सब्जी बाजार के पास दुर्घटनावश आग लगने से पांच बच्चे झुलस गए. इनमें एक गंभीर रूप से झुलस गई. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई.
आग से झुलसी एक बच्ची को बेहतर उपचार के लिए पावापुरी स्थित विम्स रेफर किया गया है. वहीं, दो अन्य बच्चों का इलाज वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है.
आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने झुलसे बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की. आसपास मौजूद लोगों ने ही बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस लापरवाही के सामने आने के बाद बच्चों के स्वजन रोष हैं.
झांकी में प्रदर्शन के लिए किया जा रहा था पेट्रोल का उपयोग
बताया जा रहा है कि झांकी जब बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. झांकी में प्रदर्शन के लिए पेट्रोल का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान हुई चूक के कारण यह दुर्घटना हुई. घटना से आक्रोशित बच्चों के स्वजनों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की है.