Vaishali Accident: बिहार दुखद सामने आई है. शनिवार की भोर में वैशाली जिले में घने कोहरे की वजह से एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में डॉक्टर दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना जिला अंतर्गत सराय थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार के मुताबिक
सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे मुजफ्फरपुर-पटना लेन पर हुई. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे तेज रफ्तार कार चालक सड़क किनारे खड़े कंटेनर को नहीं देख पाया और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने डॉक्टर दंपति को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अररिया सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. जितेंद्र प्रसाद (50 वर्ष) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है, वे मूल रूप से पटना के निवासी थे और अररिया से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

