Bihar News: इनामी खूंखार अपराधी बाबर पुलिस मुठभेड़ में ढेर, चल रहा था फरार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: पूर्णिया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने रविवार की देर रात मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी अपराधी बाबर को मार गिराया. देर रात अमौर थाना से करीब दो किलोमीटर दूर एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है.

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि विभिन्न थानों में मृतक बाबर पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. उस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. वह वर्षों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर अमौर थाना अंतर्गत पुलिस टीम गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंचे थी. जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बाबर ढेर हो गया.

इधर, मृत अपराधी बाबर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया. पुलिस ने उस जगह को सील किया है, जहां पर बाबर का एनकाउंटर हुआ है. दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एसपी कार्तिकेय शर्मा इस पूरे घटना का खुलासा करेंगे.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बिना बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला...

More Articles Like This

Exit mobile version