Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगलों में हुए सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह घटना रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई. सोमवार को बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक, घायल सुरक्षाकर्मियों में 10 जवान राज्य पुलिस की विशेष इकाई जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के हैं, जबकि एक जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन से है. घायल कोबरा जवान की पहचान उप निरीक्षक रुद्रेश सिंह के रूप में हुई है, जो कोबरा की 210वीं बटालियन में तैनात हैं.
अधिकारियों ने बताया कि रुद्रेश सिंह और डीआरजी के दो जवानों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों की आंखों में छर्रे लगे हैं. सभी घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि कर्रेगुट्टा पहाड़ियों का इलाका लंबे समय से नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. पिछले वर्ष नवंबर में सुरक्षाबलों ने उसूर थाना क्षेत्र के ताड़पाला गांव में अपना कैंप स्थापित किया था, जो माओवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता था.