रांची जा रहे इंडिगो विमान से टकराया पक्षी, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo Plane: इंडिगो विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. झारखंड की राजधानी रांची के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया. इसके कारण फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. विमान में सवार सभी 175 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

फ्लाइट के अगले हिस्से से टकराया पक्षी

बताया गया है कि यह घटना उस समय हुई, जब फ्लाइट- 6E 6152 रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी. इसी दौरान पक्षी विमान के अगले हिस्से (नोज सेक्शन) से टकरा गया. इसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार लिया.

बर्ड हिट की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची. तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विमान को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है. जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं होगी.

Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This

Exit mobile version