Heavy Rain In California: शनिवार को उत्तरी कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बेहद ऊंची ज्वार (किंग टाइड्स) की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों के अनुसार, यह स्थिति पिछले करीब 20 वर्षों में सबसे गंभीर मानी जा रही है. बाढ़ की वजह से कई सड़कें बंद करनी पड़ीं और पानी में फंसी गाड़ियों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
मैरिन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के मुताबिक
मैरिन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, सॉसलिटो से सैन राफेल तक करीब 24 किलोमीटर लंबे इलाके में सड़कें पानी में डूब गई है. कई जगहों पर पानी की ऊंचाई तीन से चार फीट तक पहुंच गई, जिससे गाड़ियां बीच रास्ते में फंस गईं. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
प्रभावित इलाके मैरिन काउंटी में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक पानी कम न हो जाए, घरों में ही रहें. कुछ लोग सामान्य तौर पर सड़क रहने वाले इलाकों में कयाक चलाते नजर आए, जबकि कई लोग घुटनों तक पानी में चलकर बाहर निकले.
सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र के लिए शनिवार दोपहर तक बाढ़ की चेतावनी और रविवार तक बाढ़ की सलाह जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि किंग टाइड्स तब आती हैं, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं और चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है, जिससे समुद्र का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है.