कनाडा: गोली मारकर कारोबारी की हत्या, सिंगर के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Shooting: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में दहशत फैला रखी है. गैंग ने कनाडा के एबॉट्सफोर्ड स्थित एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या के बाद पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी भी ली. साथ ही घटना से जुड़ा वीडियो भी जारी किया है.

ये दोनों घटनाएं राजस्थान पुलिस की ओर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद हुई हैं.

‘पैसे न मलिने पर गैंग ने की हत्या’

सोशल मीडिया पोस्ट में बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने कहा कि भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या के पीछे उनका गैंग था. गिरोह का दावा है कि साहसी एक बड़े ड्रग कारोबार से जुड़ा था और उसने उससे पैसे मांगे थे. पैसे न मिलने पर गैंग ने उसकी हत्या कर दी.

sardar khera

सिंगर के घर भी गोलीबारी

पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी गोल्डी ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट में उसने लिखा, “सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गिरोह) हूं. गायक चन्नी नट्टन के घर पर कल हुई गोलीबारी का कारण सरदार खेड़ा है.”

लॉरेंस गैंस ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “भविष्य में सरदार खेड़ा के साथ काम करने वाला या उनसे संबंध रखने वाला कोई भी गायक अपने नुकसान के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सरदार खेड़ा को लगातार भारी नुकसान पहुंचाते रहेंगे.”

ढिल्लों ने आगे कहा कि यह हमला नट्टन के खिलाफ व्यक्तिगत नहीं था, “चन्नी नट्टन से हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.”

कनाडा में बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित है

मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को उनकी हरकतों की वजह से कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. सितंबर 2025 में ये फैसला बिश्नोई गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी का माहौल बनाने के कारण लिया गया था. आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद बिश्नोई गैंग के खिलाफ कनाडाई कानून प्रवर्तन को आतंकवादी अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए और अधिक शक्ति मिलेगी.

Latest News

IndiaAI Impact Summit 2026: पीएम मोदी ने शीर्ष CEO और विशेषज्ञों के साथ की बैठक, AI में आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

IndiaAI Impact Summit 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 जनवरी) को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर...

More Articles Like This