चंबाः सोमवार की सुबह भूकंप के झटकों से हिमाचल प्रदेश की धरती कांप गई. झटके महसूस होते ही लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. भयवश कई लोग घरों से बाहर निकल गए.
चंबा आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, सोमवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया.
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का झटका सुबह 10:44 बजे जिले में 5 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही शोर-शराबा के बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई. डर की वजह से तमाम लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.